संडीला: कछौना में सांसद के समर्थन में पासी समाज सड़क पर उतरा, कोतवाल को सौंपा ज्ञापन
Sandila, Hardoi | Dec 14, 2025 पासी समाज के लाखन आर्मी जिला अध्यक्ष प्रमोद पासी के नेतृत्व में कछौना कस्बे में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। उन्होंने कोतवाली पहुँचकर कोतवाल निर्भय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। अशर्फीलाल वर्मा ने बताया कि हमारे लोकप्रिय सांसद ने पासी समाज का मुद्दा उच्च सदन में उठाया था। अर्कवंशी समाज ने इसका विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर सांसद के खिलाफ नारे लगाए।