निघासन: बेलरायां के श्री गांधी इंटर कॉलेज में गूंजा जनसैलाब: “ब्रॉडगेज ट्रेन चलाओ, क्षेत्र बचाओ” महापंचायत में उठी जोरदार हुंकार
लखीमपुर-खीरी जिले के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के बेलरायां स्थित श्री गांधी इंटर कॉलेज रविवार को हजारों ग्रामीणों के जनसैलाब का साक्षी बना। यहां “ब्रॉडगेज ट्रेन चलाओ, क्षेत्र बचाओ” अभियान के तहत बुलाई गई महापंचायत में क्षेत्र के लोग एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरते दिखे।