डोईवाला: लेखक गांव में थानों में आयोजित स्पर्श हिमालय महोत्सव-2025 का हुआ समापन
राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर लेखक गांव, थानों में आयोजित स्पर्श हिमालय महोत्सव-2025 का समापन हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महोत्सव के समापन सत्र में शिरकत की और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का संकल्प दोहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लेखक गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।