चितरी दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 1008 ऋषभदेव भगवान का जन्मकल्याणक उत्सव मनाया गया ,सर्वप्रथम श्रीजी का दूध, दही, केसर, एवं पुष्पवृष्टी करके विश्व शांति की कामना पूर्वक मंत्रोच्चार किए गए।पंडित आनंदलाल जैन ने प्रवचन में कहा कि श्री आदिनाथ भगवान के सत्य,अहिंसा,प्रेम, सदा चार, मेत्री भावना समरसता एवं विश्व बंधुत्व की भावना रही है।