उचकागांव: उचकागाँव: जमसड़ इमली टोला से 23 वर्षीय युवक लापता, परिजन परेशान
उचकागाँव के जमसड़ इमली टोला से बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब 23 वर्षीय युवक नीरज कुमार अचानक घर से लापता हो गया। परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे घर में चिंता का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहती थी, जिसकी वजह से उनके भटकने की आशंका जताई जा रही है।