रुद्रपुर: आंधी-पानी में बराव से महेन तक गिरे एक दर्जन पेड़, बोलेरो पर गिरा पेड़, लोग बाल-बाल बचे
शनिवार की सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे आई तेज़ आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। बराव से लेकर महेन तक मुख्य सड़क के किनारे लगभग एक दर्जन पेड़ जड़ से उखड़कर धराशायी हो गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आंधी के दौरान एक बड़ा पेड़ सड़क से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर आ गिरा।