पाकुड़: खनन विभाग की अवैध परिवहन पर कार्रवाई, हीरानंदपुर गांव के पास चार वाहन जब्त
Pakaur, Pakur | Sep 25, 2025 उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बालू और पत्थर ले जा रहे चार वाहनों को जब्त किया। उक्त घटना की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से खनन विभाग में गुरुवार को करीब 2:00 बजे दी।आपको बता दे कि खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और नवीन कुजूर ने बीते रात पाकुड़ बायपास हीरानंदपुर गांव के पास तीन बालू लदे वाहनों को रोका। जांच में माइनिंग चालान की समयसीमा।