पेण्ड्रा: पेंड्रा-अनूपपुर मार्ग पर हर्रा टोला के पास कोयले से लदी ट्रेलर पलटी, यातायात हुआ प्रभावित
पेंड्रा-अनूपपुर मार्ग पर हर्रा टोला के पास कोयले से लदी एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। शनिवार को यह ट्रेलर छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर मध्य प्रदेश जा रही थी। हादसे के कारण मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। इस मार्ग पर हर्रा टोला के पास पुलिया के दोनों ओर अंधा मोड़ होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।