कन्नौज: कन्नौज जिले के बद्दापुर्वा रोड पर बाबा का दरबार, यहां भक्त रोजाना पूजा-अर्चना करने आते हैं
कन्नौज जिले के बद्दापुर्वा रोड पर बाबा का दरबार बना हुआ है, जिसमें भक्त रोजाना पूजा अर्चना करने पहुंचते है, एक दुखियारी भक्त भी इसी आस में यहां रोजाना बाबा के दरबार मंे आती है जो अपनी मनोकामना करती है बाबा के दरबार में सभी के कष्ट दूर होते है यही आस में वह भी बाबा से गुहार लगाने आती है। सोमवार सुबह 9 बजे भक्त गुड्डी देवी ने दी यह जानकारी।