झुंझुनू: झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 30 में संचालित बेकरी पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, लिए सैंपल और दिया नोटिस
झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 30 में संचालित टॉस व पाव बनाने वाली एक बकरी पर खाद्य विभाग ने करवाई की गुरुवार दोपहर 2: बजे के आसपास की गई कार्रवाई में खाद्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने बेकरी से सैंपल लिए और बताया बेकरी में कर्मचारियों के मेडिकल नहीं है बेकरी के बाहर कोई नाम अंकित नहीं किया गया है और गंदगी पाई गई है जिसके चलते सैंपल भी लीए और नोटिस दिया है