सिरसागंज: किसरांव चौराहे के समीप ऑटो की टक्कर से पल्सर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, इलाज हेतु अस्पताल लाया गया, फिरोजाबाद रेफर
सिरसागंज क्षेत्र में किसरांव चौराहे के समीप सोमवार को एक ऑटो की टक्कर से पल्सर बाइक सवार अंकुश पुत्र स्व. लालजीत निवासी नगला मधा गंभीर रूप से घायल हो गया। वाकिया उस समय का है जब अंकुश पल्सर बाइक द्वारा सिरसागंज से अपने गांव लौट रहा था तभी किसराव चौराहे के पास कोल्डस्टोर के निकट उसकी बाइक में पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।