किशनगढ़: खोड़ा गणेश रोड स्थित श्री कंठ महादेव धाम पर भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष रविवार अमावस्या के शुभ अवसर पर भस्मारती का भव्य आयोजन
श्री कंठ महादेव धाम पर भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष रविवार अमावस्या के शुभ अवसर पर भस्मारती का आयोजन किया गया रविवार रात्रि 9 00 बजे पंडित सत्येंद्र शर्मा ने दी जानकारी भस्मारती में श्रद्धालु शारीरिक पीड़ा निदान के लिए दर्शन करते है। ढोल नगाड़ों के ध्वनि के बीच पं सत्येन्द्र शर्मा के सान्निध्य में सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भस्म महाआरती का हुआ भव्य आयोजन