गरीब व्यक्ति ठेले पर अपना व्यवसाय कर रहा था।पतंग बेचते हुए गुजारा कर रहा था चौकीदार द्वारा स्टेशन रोड पर पतंग बेच रहे ठेले व्यवसायिक का ठेला पलट दिया और उसका नुकसान कर दिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाने में मामला दर्ज किया। गरीब के हुए नुकसान की भरपाई नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा चौकीदार से दिलवाले कीबात सामने आई।