बैसि: दालकोला चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो आया सामने, रात में बड़े वाहनों से होती है अवैध वसूली
Baisi, Purnia | Dec 17, 2025 दालकोला चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच व इंट्री के नाम पर बेधड़क अवैध वसूली का खेल चल रहा है। एक सप्ताह पहले ही दालकोला चेकपोस्ट के पास डंगराह्य ओपी के एसआई उगाही मामले में गिरफ्तार व थानाध्यक्ष सस्पेंड हुए हैं। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि परिवहन विभाग के गार्ड का ट्रक चालकों से वसूली का दूसरा वीडियो सामने आया है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।