उजियारपुर: अंगार घाट पुल से महिला ने दो बच्चों के साथ लगाई छलांग, ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचाया, खोजबीन जारी
अंगार घाट थाना क्षेत्र के अंगार घाट पुल से दो बच्चों संग एक महिला ने लगाई छलांग स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया एक बच्चे को बरामद किया गया वहीं दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है ।मौके पर बड़े पैमाने पर लोग और पुलिस जुट कर पड़ताल कर रही है।