श्योपुर: नेशनल हाइवे पर किसानों ने खाद वितरण न होने पर जताया आक्रोश, किया चक्का जाम, आधे घंटे तक यातायात बाधित
श्योपुर। जिले में खाद की किल्लत के कारण किसानों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया है। सोमवार को सुबह 10 बजे खाद न मिलने से नाराज किसानों ने श्योपुर शहर में नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई।