मालथोन: मालथौन में वैदिक महायज्ञ से गूंजेगा धर्म और संस्कारों का संदेश
Malthon, Sagar | Jan 9, 2026 शुक्रवार को सुबह 8 बजे से श्री देव 108 बांके बिहारी श्री रामचंद्र जी मंदिर धर्मशाला परिसर में वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जैसा की प्रतिदिन बढ़ते भौतिकवाद के अंधाधुंध प्रभाव से समाज को बचाकर किस प्रकार वेदो की विचारधारा से जोड़ा जाए क्या हमारे सामने एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है समाज व परिवार में बढ़ते दुर्गुण नशा इत्यादि का नाश होगा।