बेरमो: कथारा के सामुदायिक भवन में नेत्र जांच शिविर में निकला सांप, लोगों में फैली दहशत
Bermo, Bokaro | Nov 4, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा 4 नंबर सामुदायिक भवन में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर के दौरान सांप देख लोगो मे दहशत मच गया।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि सांप मिलने की सूचना स्नेक्स कैचर राजू यादव को दी गई।सूचना मिलते ही राजू यादव पहुचकर सांप को पकड़ लिया और सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।हलाकि सांप ने किसी को कोई नुकसान नही पहुचाया है।