श्रीगंगानगर में एरिया डोमिनेशन के तहत संगठित अपराधियों व उनके फॉलोवर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। रविवार शाम 5:00 बजे एसपी डॉ. अमृता दुहन के अनुसार 60 टीमों ने 243 स्थानों पर दबिश दी। 87 संदिग्धों से पूछताछ, 3 स्थायी वारंटी व 26 व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवाओं से अपराधियों से दूरी रखने की अपील की।