ब्यौहारी: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के चिपाड नाथ मंदिर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की
ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित चिपाड नाथ मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधेड़ महिला ने मंदिर परिसर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते श्रद्धालुओं और पुजारी की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सोमवार सुबह 10 बजे उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।