कामडारा: गरई-लोयंगा मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर, दोनों चालक जख्मी, बसिया भेजा गया
Kamdara, Gumla | Oct 3, 2025 कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गरई-लोयंगा पथ पर आज.शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे के आसपास दो बाईकों के बीच सीधी भिडंत हुई।जिसमे बाईक चालक किशुन साहु और दूसरा बाईक चालक रवि खड़िया जख्मी हो गये है।बताया जा रहा है कि दोनो घायल बाईक चालक गांव लोयंगा के रहनेवाले हैं।एक बाईक चालक गांव गरई की ओर जा रहा था।जबकि दूसरा बाइक चालक गरई से वापस घर लौट रहा था।