सोलन: सोलन यातायात विंग ने इस वर्ष अब तक 53,851 चालान काटकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जुर्माना वसूला: DSP ट्रैफिक अशोक चौहान
Solan, Solan | Sep 15, 2025 सोलन यातायात विंग ने वर्षभर में 53,851 चालान काटकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। डीएसपी ट्रैफिक अशोक चौहान ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के सबसे अधिक 10,178 चालान काटे गए हैं। इसके अलावा बिना हेलमेट 9,282 चालान, ओवरस्पीडिंग 6,631 चालान किए गए है।