बालाघाट: कालीपुतली चौक पर भारत माता प्रतिमा स्थापना पर विवाद, विहिप ने आदिवासी समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया
कालीपुतली चौक स्थित उद्यान में भारत माता प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आदिवासी समाज की नेत्री हीरासन उईके ने प्रतिमा को अन्य स्थान पर लगाने और चौक का नाम बाला मडावी चौक करने की मांग की है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि चौक से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही, केवल उद्यान के खाली हिस्से में प्रतिमा स्थापित होगी।