सासनी: गांव सठिया निवासी एक युवक दो बाइकों की टक्कर में हुआ घायल, परिजन ने अस्पताल में कराया उपचार
Sasni, Hathras | Oct 31, 2025 जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव सठिया निवासी एक युवक दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया गया। हालत में सुधार होने पर परिजन युवक को घर लेकर चले गए।