शिमला शहरी: हिमाचल सरकार की कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, मंत्री हर्षवर्धन ने 645 पटवारी और 200 डॉक्टरों को दी मंजूरी
मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कैबिनेट बैठक में 1000 पोस्ट हमीरपुर सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा रेगुलर टीममेट की भरी जाएंगी।645 पोस्ट पटवारी की भरी जाएगी।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 950 के करीब पटवारी की पोस्ट खाली है और राजस्व विभाग में लोगों को दिक्कतें आ रही थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।200 पोस्ट एमबीबीएस डॉक्टर की भरने को भी मंजूरी दी।