बलिया: बलिया में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई, विधि-विधान से हुआ पूजा-अर्चना
Ballia, Ballia | Sep 17, 2025 पूरे जिले में भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर कारीगरों, इंजीनियरों और विद्यार्थियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। दोपहर करीब 2 बजे, नलकूप खंड द्वितीय के कर्मशाला में अधिशासी अभियंता संजीव कुमार और अन्य कर्मचारियों ने पूजा का आयोजन किया। इसके अलावा, आईटीआई स्कूलों में भी शिक्षकों शामिल रहे।