पाकुड़: मालपहाड़ी चेकपोस्ट पर ‘रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ अभियान के तहत डीटीओ ने दी ओवरस्पीडिंग पर कड़ी चेतावनी #pakur #DTO
Pakaur, Pakur | Nov 9, 2025 परिवहन विभाग, रांची के निर्देशानुसार पाकुड़ जिले में “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान का समापन रविवार को दोपहर 12 बजे मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थरघट्टा चेकपोस्ट पर वाहन जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन *जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया।