बाघमारा/कतरास: लकडका के आठ नंबर चानक से निकल रहा जहरीला धुआं, ग्रामीणों में दहशत
इस घटना से क्षेत्र में लोगों में दहशत फेरी भी है जहरीला धुआं ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबक बन गया है बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है अगर धारा बड़ा तो पूरा इलाके खतरे में पड़ सकती है ग्रामीणों ने बीसीसीएल और जिला प्रशासन से उपाय करने की मांग की है।