निज़ामाबाद: धनतेरस पर निजामाबाद में खरीदारी का उत्साह, झाड़ू और मिट्टी की मूर्तियों की रही धूम
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में आज शनिवार को सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक धनतेरश पर्व के अवसर पर दुकानें सजी हुई थी और सबसे ज्यादा विक्री झाड़ू कि दुकानों और मिट्टी के बने हुए गणेश लक्ष्मी के मूर्ति कि लोग खरीदारी कर रहे थे। आभूषणों कि दुकानों पर भी लोगों कि भीड़ लगी हुई थी। और सब्जी मिष्ठान कि दुकान पर भी रोज अपेक्षा ज्यादा भीड़ लगी हुई थी