पेटलावद: बदनावर मार्ग पर माही नदी के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे बदनावर - पेटलावद मार्ग पर माही नदी के नजदीक दो बाइक की आपस मे टक्कर हो गई। दुर्घटना के दौरान बाइक सवार सुनील सिंगाड नामक युवक की मौत हो गई है। वही दूसरी बाइक पर सवार दिनेश भूरिया, सीमा भूरिया व 10 वर्षीय कांतिलाल गंभीर रूप से घायल है।