डोमचांच: डोमचांच नगर पंचायत में 'डोर-टू-डोर' सफाई व्यवस्था की खुली पोल
केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की हकीकत अब सामने आ रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराए गए ठेला गाड़ी (कचरा वाहन) इन दिनों उपयोग की वस्तु कम, और शोभा की वस्तु ज़्यादा बनकर रह गए हैं, जिससे पूरे अभियान पर सवाल उठ रहे हैं।