मंडी: मूसलाधार वर्षा से प्रभावित मंडी और कोटली के 105 परिवारों को राहत सामग्री वितरित, ज्ञान विज्ञान समिति के सदस्य रहे मौजूद
Mandi, Mandi | Sep 17, 2025 हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला मंडी इकाई द्वारा सामाजिक संस्था एमिकेयर इंडिया मुंबई के सहयोग से आपदा से राहत को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसमें मंडी और कोटली क्षेत्र के 105 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस राहत सामग्री में आश्रय के लिए तरपाल, पारिवारिक सामान, स्वास्थ्य व स्वच्छता किट तथा स्वच्छ पानी जरूरी सामग्री शामिल रही।