राजगढ़: राजगढ़ क्षेत्र में प्याज की फसल पककर तैयार हुई, उचित भाव में न मिलने से किसान मायूस, लागत निकालना भी हो रहा मुश्किल
Rajgarh, Alwar | Oct 25, 2025 राजगढ़ क्षेत्र में प्याज की फसल पककर हुई तैयार लेकिन उचित भाव नहीं मिलने के चलते किसान भाई उसे वहीं किसान ने कहा है कि लाखों रुपए लागत लगाने के बाद भी प्याज की फसल नहीं मिल पा रहा तथा लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है