त्योंथर: एसडीआरएफ और पुलिस टीम को मिली सफलता, चौरानानकार नदी में डूबे बालक का शव बरामद
Teonthar, Rewa | Sep 16, 2025 रीवा जिले के त्यौंथर तहसील अंतर्गत सोहागी थाना क्षेत्र के चौरानानकार के नदी में डूबे बालक का शव रेस्क्यू के दौरान मिला है आपको बता दिन बीते दिनांक को बालक नदी नहाने गया था और डूब गया था बालक की उम्र 12 वर्ष बताई जा रही है इसके बाद लगातार चल रेस्ट क्यों अभियान में आज दिनांक 16 सितंबर 2025 के शाम तकरीबन 5:30 बजे पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली है