इगलास: इगलास कोतवाली सभागार में थाना दिवस का आयोजन, मात्र 1 ही शिकायत प्राप्त हुई
Iglas, Aligarh | Sep 27, 2025 इगलास कोतवाली सभागार में थाना दिवस का हुआ आयोजन मात्र एक ही शिकायत प्राप्त हुई वहीं थाना समाधान दिवस का आयोजन आज दिन शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 2:00 तक किया गया तो वहीं राजस्व से संबंधित एक ही शिकायत प्राप्त हुई तहसीलदार इगलास द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप शासन व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समय पर समस्याएं सुनी जाती है