राशमि: राशमी-पहुंना मार्ग पर हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत, अनियंत्रित होकर इग्निस कार पलटी, मौके पर हुई मृत्यु
थाना क्षेत्र के राशमी-पहुंना मार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 26 वर्षीय कार चालक युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार रात्रि करीब 10:15 बजे हुई, जब एक सुजुकी इग्निस कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतक की पहचान पहुंना हाल उदयपुर जिले के मावली थाना अंतर्गत चमनपुरा निवासी प्रवीण (26 वर्ष) पुत्र बंशीलाल वाल्मीकि नकवाल के रूप में हुई है।प्रवीण अपनी कार से