कैलारस: ब्रजगड़ी के पास चंबल नहर की सड़क पर रात में 10 फीट का मगरमच्छ टहलता दिखा, लोगों ने वीडियो किया वायरल
कैलारस। ब्रजगड़ी के पास चंबल नहर पर सड़क पर रात्रि के समय लगभग 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखा, जिसका कार सवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में मगरमच्छ साफ दिखाई दे रहा है। वही मगरमच्छ आने से गांव में भी दहशत है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भी की है, और वीडियो आज 17 अक्टूबर को शाम 06:00 बजे से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।