पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा के सुथारवास में ट्रक ने एक मकान में मारी टक्कर, दीवार को पूरी तरह से किया क्षतिग्रस्त
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के पिंडवाड़ा के सुथारवास में एक मकान से टकरा गया ट्रक मकान की दीवार पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त सुथार वास निवासी स्वर्गीय उत्तम सुधार के मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है सांचौर से निजी कंपनी का ट्रक पिंडवाड़ा में आया हुआ