उदयपुरा: उदयपुरा विधानसभा में नवरात्रि पर बड़ी संख्या में भक्तों ने दुर्गा समितियों में जाकर दर्शन किए
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुता विधानसभा के अंतर्गत नवरात्रि के मौके पर भक्तों द्वारा माता रानी का पर धूमधाम से मनाया जा रहा है चुनरी चढ़ाई जा रही यात्रा करके परिषद उदयपुरा नवरात्रि की धूम है बड़ी संख्या में भक्त दर्शन कर रहा है इसके अलावा आसपास क्षेत्र में भी, नवरात्रि पर धूमधाम से मनाया जा रहा है हमने शनिवार के दिन जानकारी ली। उदयपुरा एवं आसपास।