दीपों के उजास में कुरजां महोत्सव : फलोदी दुर्ग से रातड़ीं नाड़ी तक छाया उत्सव। दीपों से सजे फलोदी दुर्ग, रानीसर व रातड़ीं नाड़ी तालाब। 26 दिसंबर को खींचन ग्राम से होगा महोत्सव का आगाज कुरजां महोत्सव के आयोजन से पूर्व संध्या पर फलोदी दुर्ग, रानीसर व रातड़ीं नाडी तालाब पर दीपदान का कार्यक्रम उत्साह के साथ आयोजित किया गया।