पाकुड़: सेंट डॉन बॉस्को स्कूल प्रांगण में दीप सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता एवं राम–सीता की झलक प्रस्तुति का आयोजन
#pakur #school
Pakaur, Pakur | Oct 18, 2025 पाकुड़ सेंट डॉन बॉस्को स्कूल के प्रांगण में दीपावली की पूर्व संध्या 7 बजे भव्य दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “राम–सीता के वनवास से अयोध्या आगमन” की खुशी पर आधारित एक मनमोहक झांकी प्रस्तुति की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमानजी की झलक जीवंत रूप में प्रस्तुत की गई।