चरखारी: चरखारी में 22 अक्टूबर से ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला शुरू होगा, तैयारियां पूरी हुईं
नगरपालिका चरखारी द्वारा आयोजित मेला को लेकर पालिका प्रशासन ने बताया कि चरखारी में 22 अक्टूबर से 142वां गोवर्धननाथ जू मेला शुरू होगा। सैकड़ों साल पुराने इस ऐतिहासिक मेला में भगवान गोवर्धन नाथ जू की सवारी मेला मंदिर में विराजमान होगी। मेला एक महीने तक चलेगा और इसमें धार्मिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।