गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव में गुरुवार को नाली की सफाई को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। सफाई कर रही महिलाओं पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। शुक्रवार को दोपहर एक बजे पीडिता ने मुकदमा दर्ज कराया।