बिछुआ के ग्राम गुमतरा बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत आज शनिवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार कल रात 11 बजे ग्राम गुमतरा के पास तेजसिंग के खेत के सामने भयंकर सड़क दुर्घटना!मोटरसाइकिल नंबर MP28Z D 2898 पर सवार सेवक राम (26 वर्ष), पिता दिलदार सलाम निवासी गुमतरा, की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पंचनामा किया। सुबह पोस्टमार्टम कर सब को