निवाड़ी: तरीचर कलां चौकी को मिला 4 साल का बच्चा, डायल 112 ने पहुंचाया, पुलिस की सजगता से परिजन मिले
Niwari, Niwari | Oct 22, 2025 सेन्दरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरीचर कलां चौकी क्षेत्र के खिरिया के पास रोता हुआ एक 4 साल का बच्चा गांव वालों ने देखा था जिसकी सूचना गांव वालों द्वारा 112 को दी गई 112 पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित अपने पास रखा है और बच्चे के मां-बाप की तलाश की गई जा रही थी जिसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया था।