राजापाकर: राजापाकर भुवनेश्वर चौक सहित प्रखंड क्षेत्र में छठव्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
सोमवार को शाम 5:00 से राजापाकर भुवनेश्वर चौक सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पूरी- पकवान, मेवा- मिष्ठान, फल- फूल आदि से छठब्रति महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक गीत भी गए। श्रद्धा एवं भक्ति के साथ छठ प्रति महिलाओं ने आटा और गुड़ से बने मिष्ठान फल आदि से डाला सजाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।