झींकपानी: झींकपानी, हाटगम्हरिया व मांझारी प्रखंडों में हाथियों के झुंड का तांडव, लोग डरे
धान का फसल तैयार भी नहीं हुआ है की हाथियों का झुंड गाँव मे आने लगे है कही घरों को तोड़ रहे है तो कही बिना तैयार हुए धान के फसलो को कुचल रहे है,हाथियों के तांडव से किसान परेशान है, वन विभाग को खबर है परन्तु इस पर ठोस कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण विभाग से नाराज है, झींकपानी, मांझारी के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर अब बालजुड़ी जोजोबेडा, नवागाँव तालाबरू पहुचे