कनवास: दरा में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, पट्टाधारी भी आए चपेट में, लोगों में आक्रोश
Kanwas, Kota | Sep 22, 2025 कनवास उपखण्ड में दरा क्षेत्र के मोरू कला में सोमवार को वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने कई पक्के और कच्चे निर्माणों को पिला पंजा चलाकर जमींदोज कर दिया। कार्रवाई अल सुबह शुरू की गई। जो सुबह करीब 8:30 बजे तक चली।