रुधावली पंचायत की रामलीला में शुक्रवार को मेघनाथ वध और कुंभकरण के अंत का भावनात्मक मंचन हुआ। लक्ष्मण ने मेघनाथ का वध किया, जिससे रावण व्यथित हो उठा। कुंभकरण ने भाई धर्म निभाते हुए भगवान राम से युद्ध किया और वीरगति पाई। कलाकारों के सजीव अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।