निम्बाहेड़ा: निम्बाहेड़ा में लाखों के आभूषण और नगदी चोरी, चोरों ने मकान के ताले तोड़कर किया चोरी
निम्बाहेड़ा कस्बे में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार ऊंकार नगर निवासी जमील मोहम्मद का परिवार रिश्तेदारी में गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने मकान के मेन गेट और अंदर के कमरों व आलमारियों के ताले तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नगद, पाँच सोने की अंगूठियां, तीन तोले का हार, चार सोने के कड़े, चोरी हुवे।